शेर सिंह पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स अकादमी के 15 खिलाडी राज्य स्तर की जुजुत्सू.चैम्पियनशिप के लिए चयनित
गोहाना :-23 नवम्बर : सोनीपत रोड पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स अकादमी के 15 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर नरवाना में होने वाली जुजुत्सू चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। गुरुवार को स्कूल के निदेशक महेंद्र सिंह मलिक ने चयनित खिलाड़ियों और उनके कोच मुलतान सिंह को सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल जयवीर रूहिल के अनुसार राज्य स्तर की जुजुत्सू चैम्पियनशिप नरवाना में 25 नवंबर को प्रारंभ होगी। यह चैम्पियनशिप तीन दिन की है। यह चैम्पियनशिप 27 नवंबर को पूर्ण होगी। इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के सब जिलों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे।
प्रिंसिपल रूहिल ने दावा किया कि नरवाना की जुजुत्सू चैम्पियनशिप के लिए शेर सिंह पब्लिक स्कूल के 15 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। निदेशक महेंद्र सिंह मलिक ने चयनित खिलाड़ियों और उनके कोच मुलतान सिंह राणा को सम्मानित किया तथा सफलता का आशीर्वाद दिया। शेर सिंह पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ियों का चयन दिसंबर में प्रस्तावित स्कूल खेल दौड़ प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है।



