सी.बी.एस.ई. की नेशनल शूटिंग में गोहाना के नालंदा स्कूल ने जीता रजत पदक
गोहाना :-22 नवम्बर : शहर में जींद रोड पर
स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल ने सी.बी.एस.ई. की नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया। उप विजेता रही टीम के खिलाड़ियों और उनके कोच को बुधवार को स्कूल की मैनेजर रीना मलिक ने सम्मानित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिक के अनुसार सी.बी.एस.ई. की नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप 6 नवंबर से 10 नवंबर तक पंचकूला के हॉलमार्क स्कूल में हुई। इस प्रतियोगिता में नालंदा स्कूल की टीम ने अंडर-14 वर्ग में भाग लिया। टीम के कोच
फईम अहमद थे।
10 मीटर एयर पिस्टल में यश ने 400 में से 370 अंक, तुषार ने 361 अंक तथा आरुष ने 338 अंक प्राप्त किए। इन खिलाड़ियों ने 1200 में से 1069 अंक प्राप्त किए। इस आधार पर टीम को उप विजेता घोषित किया गया तथा रजत पदक से सम्मानित किया गया।
बुधवार को स्कूल की मैनेजर रीना मलिक ने तीनों पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच फईम अहमद को सम्मानित किया।



