गोहाना की जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के हार्दिक बॉक्सिंग की जूनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चयनित
गोहाना :-21 नवम्बर : जींद रोड पर स्थित जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के उदीयमान बॉक्सर हार्दिक का चयन जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हुआ है। इस पर मंगलवार को अकादमी में हुए कार्यक्रम में हार्दिक को समारोह पूर्वक सम्मानित किया गया। जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक होनी है। इस बार यह चैम्पियनशिप आर्मेनिया में होगी। इस चैम्पियनशिप के लिए गोहाना की जय बालाजी स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी हार्दिक का चयन किया गया है। अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा और अध्यक्ष अनिल मोर की संयुक्त अध्यक्षता में हार्दिक को अकादमी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा ने किया। सोमवीर फौगाट, विजय शर्मा और कुलदीप खासा ने भी चयन पर हार्दिक को बधाई दी। अकादमी के अधिकारियों ने उम्मीद जाहिर की कि हार्दिक जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश की झोली में स्वर्ण पदक डालेगा।



