Breaking NewsEducationGameGohana

गोहाना के TPS पब्लिक स्कूल के छात्र ध्रुव ने नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता सिल्वर मेडल

गोहाना :-21 नवम्बर : सी.बी.एस.ई. की नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोहाना के वजीरपुर गांव स्थित टी. पी. एस. पब्लिक स्कूल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ध्रुव ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। लौटने पर मंगलवार को ध्रुव को स्कूल की एम.डी. प्रतिभा जैन ने सम्मानित  किया। सी.बी.एस.ई. ने इस बार बॉक्सिंग की नेशनल चैम्पियनशिप महेंद्रगढ़ जिले के ककराला गांव स्थित एस. डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित की। इस चैम्पियनशिप में टी.पी.एस. पब्लिक स्कूल के कक्षा 12 के छात्र ध्रुव ने अंडर-19 के आयु वर्ग में दमखम दिखाया। यह चैम्पियनशिप 17 नवंबर से प्रारंभ हई और 20 नवंबर तक जारी रही। इस चैम्पियनशिप में ध्रुव ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया तथा उप विजेता रहा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button