मुंडलाना खंड के BEO ने स्टेट गेम्स के उप विजेता को किया सम्मानित

गोहाना :-17 नवम्बर : शुक्रवार को मुंडलाना खंड के बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों मुंडलाना गांव के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने स्टेट गेम्स के उप विजेता छात्र अमित को सम्मानित किया। ढिल्लों ने अमित को दस हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल जयदीप हुड्डा के अनुसार 2 नवंबर से 4 नवंबर तक स्टेट गेम्स पंचकूला स्थित देवीलाल स्टेडियम में हुए। इस में कक्षा 11 के छात्र अमित ने 800
मीटर दौड़ की प्रतियोगिता में अंडर-17 के आयु वर्ग में भाग लिया। अमित ने द्वितीय रहते हुए रजत पदक प्राप्त किया। इस उपलब्धि के आधार पर उसका चयन दिसंबर में बिहार की राजधानी पटना में प्रस्तावित नेशनल गेम्स के लिए हो गया।
बी.ई.ओ. बसंत ढिल्लों ने रजत पदक विजेता अमित को सम्मानित करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की। सम्मान समारोह में प्रवक्ता सत्यवान कुंडू, नीलम देवी, पिंकी देवी, नीलम देवी, मोनिका, उषा रानी, लखपत राय, देवदत्त अत्री आदि भी उपस्थित रहे।



