Breaking NewsBusinessGohana

दिवाली को लेकर बाजारों में रही भीड़, सड़कें जाम

गोहाना :- दिवाली की को लेकर बाजारों में काफी चहल पहल रही। लोगों ने पूजा सहित घरेलू सामान से लेकर वाहनों तक की खरीदारी की, जिससे कारोबार 50 करोड़ रुपए से अधिक का हुआ। वहीं बाजार में भीड़ से शहर की सड़कें जाम रहीं। पुलिसकर्मी ने सुरक्षा के साथ शरारती तत्वों पर नजर बनाए रखी और वहीं सड़कों पर लगे जाम भी खुलवाए। इस दौरान प्रशासन ने लोगों को शांति से त्योहार मनाने का संदेश दिया। दिवाली को लेकर कई दिनों से बाजारों में रौनक है

शनिवार को छोटी दिवाली मनाई गई। इसको लेकर बाजारों में सुबह से ही काफी भीड़ रही। लोगों ने दिवाली की पूजा के साथ घरेलू सामान व बच्चों के लिए ग्रीन पटाखे व कपड़ों की भी खरीदारी की। शोरूमों पर पहुंचकर पहले से बुक स्कूटी व बाइकों की भी खरीदारी की। लोगों ने शाम को घरों में छोटी दिवाली पर पूजा-अर्चना की और दीपक जलाएं। गोहाना. खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़। लटकनों के साथ श्रीराम दरबार रही मुख्य पसंद बाजारों में पहुंचे लोगों की घरों में लगाई जाने वाली लटकने व श्रीराम दरबार पहली पसंद रही। दुकानदारों के अनुसार अब की बार लोगों ने खूब खरीदारी की। पहले जहां दिन में 20 से 50 हजार रुपए की बिक्री होती थी, अब की बार 1 लाख से अधिक पहुंच गई है। बीते साल दिवाली पर 30 करोड़ के कारोबार का अनुमान था, जो अब की बार 50 करोड़ से अधिक पहुंचा है। अकेले मेन बाजार में 20 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ। ऐसे में दुकानदारों को रविवार को बड़ी दिवाली पर भी और अधिक कारोबार की उम्मीद है।

WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (2)
WhatsApp Image 2024-08-14 at 9.41.16 AM (3)
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

गोहाना व्यापार मंडल के प्रधान विनोद जैन ने कहा कि अब की बार छोटी दिवाली खास है। लोगों के काम अच्छे होने के साथ अब की बार फसल का भाव भी अच्छा रहा। इसके चलते लोगों ने खूब खरीदारी की। ऐसे में बीते सालों से बाजारों में कारोबार बेहतर रहा। इससे दुकानदार व व्यापारी खुश है।

दिवाली पर युवा पटाखे जलाते हैं। इससे पर्यावरण में ध्वनि और वायु प्रदूषण बढ़ता है। सभी की भागीदारी से ही पर्यावरण का संरक्षण हो सकता है। दिवाली पर बाजार में सुरक्षा को लेकर पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। आग लगने की घटना को रोकने के लिए दुकानदार भी पानी की व्यवस्था करके रखें।

-आशीष वशिष्ठ, एसडीएम, गोहाना

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button