जेएलएन स्कूल की स्वच्छता पर पेंटिंग प्रतियोगिता में तनु प्रथम, अस्मिता द्वितीय
गोहाना :-18 सितंबर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छ भारत मुहिम के तहत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में तनु अस्मिता द्वितीय और सपना तृतीय रहे। सान्त्वना पुरस्कार नैना को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अतिथि नगर परिषद की ई. ओ. निशा शर्मा, सैनेट्री इंस्पेक्टर दुर्गा पवार, स्वच्छता के नगर परिषद ब्रांड एंबेसडर और प्रिंसिपल सुशील बंसल, बड़ौता गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज की प्राध्यापक सरिता मलिक और आई.ई. सी. एक्सपर्ट रितू राठी रहे।
मार्गदर्शन स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा का रहा। अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजन स्कूल के वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा और सह निदेशक राज कुमार जांगड़ा ने किया।
स्कूल की शिक्षिकाओं-राधिका, शांति, सरिता, श्वेता, वीनू, नितिन, प्रीति और कविता ने सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग करने पर आधारित नाटिका प्रस्तुत की।