JLN स्कूल में सारिका और तनिष्का की टीम बैडमिंटन में रही प्रथम
गोहाना :-11 नवम्बर : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जे.एल.एन. स्कूल में 5 दिन से जारी वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं शनिवार को सम्पन्न हो गई। आखिरी दिन बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी और योग की
प्रतियोगिताएं करवाई गई। बैडमिंटन में अंडर-14 के वर्ग में सारिका और तनिष्का की टीम प्रथम स्थान पर रही।
अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। संयोजक सह निदेशक राज कुमार और वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा ने किया। विशेष
सहयोग विजय चौहान का रहा। बैडमिंटन में अंडर – 14 के आयु वर्ग में दिव्यांश और कुश प्रथम रहे। अंडर-17 के आयु वर्ग में लड़कियों में रेखा और शिक्षा, लड़कों में इशांत और नितिन, अंडर-19 के आयु वर्ग में लड़कियों में खुशबू और अंशु, लड़कों में भाविक और मुकुल की टीम प्रथम रही।
वॉलीबॉल में अंडर-19 के आयु वर्ग में सौरभ, नितिन, सन्नी, आर्यन, शिवम, वंश और प्रिंस की टीम प्रथम, अंडर-14 में क्रिकेट में कैप्टन यदद्वीर की टीम में वंश, देवव्रत, यश, रवि, केशव, वंशु, प्रिंस, पुरुषोत्तम और वंश की टीम प्रथम स्थान पर रही।



