सी.बी.एस.ई. की नेशनल गेम्स में ओम पब्लिक स्कूल का अनुज द्वितीय
गोहाना :-10 नवम्बर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित ओम पब्लिक स्कूल का छात्र अनुज सी.बी.एस.ई. द्वारा छत्तीसगढ़ में आयोजित नेशनल गेम्स में 800 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान पर रहा। इस पर शुक्रवार को स्कूल की एम.डी. निर्मल लाठर और प्रिंसिपल मनजीत खासा नै अनुज को सम्मानित किया।
सी.बी.एस.ई. ने इस बार नेशनल स्कूल गेम्स छत्तीसगढ़ में 5 नवंबर से 7 नवंबर तक आयोजित की। इन गेम्स में गोहाना के ओम पब्लिक स्कूल के छात्र अनुज ने 800 मीटर की दौड़ में भाग लिया और उप विजेता बना। नेशनल स्कूल गेम्स के लिए अनुज का चयन 2 नवंबर से 4 नवंबर तक पंचकूला के चौ. देवीलाल स्टेडियम में हुई स्टेट स्कूल गेम्स के आधार पर हुआ। इन गेम्स में अनुज ने 800 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
ओम पब्लिक स्कूल की एम. डी. निर्मला लाठर ने अनुज को 11 हजार रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल मनजीत खासा ने बताया कि अनुज का चयन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिसंबर में मुंबई में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए हो गया है।
वाइस प्रिंसिपल रेखा बजाज ने भी रजत पदक विजेता अनुज को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।



