गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ ने जीते 7 पदक
गोहाना :-8 नवम्बर : बाल भारती विद्यापीठ नेशनल लेवल की बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 3 स्वर्ण सहित कुल 7 पदक जीते। बुधवार को पदक विजेता बच्चों और उनके कोच अनिल शर्मा को स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ और प्रिंसिपल सुमन कौशिक ने समारोहपूर्वक सम्मानित किया।
नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप भारत स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में बाल भारती विद्यापीठ के प्रतिभागी बच्चों ने 7 पदक अपने नाम किए। इन पदकों में 3 पदक स्वर्ण, 3 ही पदक रजत और एक पदक हैं। प्रिंसिपल सुमन कौशिक के अनुसार चैंपियनशिप में श्रेयांस, आयु मलिक और आयुष ने विभिन्न आयु वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। रजत पदक प्रियांशु, देव कौशिक और अभिमन्यु ने हासिल किए। देव मलिक ने कांस्य पदक जीता।
स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने पदक विजेता बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना भी दी।



