जे. एल. एन. स्कूल की पांच दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में 100 के साथ 200 मीटर में सबसे तेज दौडी हर्षिता
गोहाना :-8 नवम्बर : जे. एल. एन. स्कूल के पांच दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन बुधवार को लड़के तथा लड़कियों की तीनों वर्गों की दौड़ प्रतियोगिताएं अमर शहीद मदनलाल धींगड़ा स्टेडियम में आयोजित की गई। शुभारंभ नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी ने हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ सचिन शर्मा और एम.डी. सुनील शर्मा ने की। संयोजन उप निर्देशक राजकुमार और वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा ने किया।
अंडर – 14 लड़कियों की 100 मीटर और 200 मीटर की दौड़ों में हर्षिता, 400 मीटर में मानवी, 800 मीटर और 1500 मीटर में मुक्ता प्रथम रहीं। अंडर- 17 में 100 मीटर में ईशा, 200 मीटर स्नेहा, 400 मीटर में हर्षिता, 800 मीटर में रेखा, 1500 मीटर में रौनक, अंडर-19 में 100 मीटर में रितु, 200 मीटर में दिव्या, 400 मीटर में दिव्या प्रथम रहीं।
लड़कों की दौड़ में अंडर-14 में 100 मीटर और 200 मीटर में तनिष्क, 400 में साहिल, अंडर-17 में 100 मीटर में पर साहिल, 200 मीटर में वंश, 400 में श्रवण, 800 में रितेश, 1500 में रितेश, 3000 में प्रथम जितेंद्र रहे। अंडर-19 में 100 मीटर में तरुण, 200 मीटर में मोहित, 400 मीटर में नितिन, 800 मीटर में गौरव, 1500 मीटर और 3000 मीटर में नितिन प्रथम रहे। प्रतियोगिताओं का आयोजन विजय चौहान, सोनू, पूजा, शांति, सोनिया, नीलम, सोमवीर, हरीश, मनजीत, सुखबीर आदि ने किया।



