राज्य स्तर की स्कूल एथलीट प्रतियोगिता में ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के चिराग सरदाना तृतीय
गोहाना :-7 नवम्बर : गोहाना- सोनीपत मार्ग पर स्थित ईश्वर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र चिराग सरदाना ने स्कूल एथलीट की राज्य स्तर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस पर मंगलवार को स्कूल के निदेशक अनिल मलिक ने कांस्य पदक विजेता छात्र को सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल ज्योत्स्ना श्रीवास्तव के अनुसार राज्य स्तर की स्कूल एथलीट प्रतियोगिता 2 नवंबर को पंचकूला स्थित चौ. देवीलाल स्टेडियम में हुई। इस प्रतियोगिता में चिराग सरदाना 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रहा। प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 22 स्कूलों के 44 बच्चों ने हिस्सा लिया। प्रिंसिपल ने आगे बताया कि सोनीपत के सुभाष स्टेडियम में आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिता में चिराग सरदाना का स्थान द्वितीय रहा था। इस आधार पर उसका चयन स्टेट लेवल की एथलीट प्रतियोगिता के लिए हुआ। उन्होंने चिराग को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना दी।



