जे.एल.एन. स्कूल की वार्षिक खेल प्रतियोगिता की 50 मीटर की दौड़ में सबसे तेज दौड़ा साहिल
गोहाना :-6 नवम्बर : सोमवार को जे. एल. एन. स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। शुभारंभ स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा ने किया। संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने किया।
कक्षा पी.पी. -1 में 50 मीटर दौड़ में साहिल प्रथम, कार्तिक द्वितीय और सनाया तृतीय, मेंढक दौड़ में साहिल प्रथम,नव्या द्वितीय और कुश तृतीय रहे। तीन पैरों की दौड़ में अभिषेक और कुश की जोड़ी प्रथम, नाम्या और नविता की जोड़ी द्वितीय, हरशु और विकल की जोड़ी तृतीय, बाधा दौड़ में सनाया प्रथम, आरव द्वितीय और मनप्रीत तृतीय, नींबू दौड़ में तनीषी प्रथम, युविका द्वितीय, नाम्या तृतीय, योग में हर्षित प्रथम, रक्षित द्वितीय तथा दीप तृतीय रहे। कक्षा पी.पी.-2 में 50 मीटर दौड़ में नमन प्रथम, राधिका द्वितीय, वीर तृतीय, मेंढक दौड़ में पारस प्रथम, किया द्वितीय, अनिका तृतीय, तीन पैरों की दौड़ में प्रथम वीर व देवांश, द्वितीय राधिका व कियाना, तृतीय स सविया व कनिका, बाधा दौड़ में प्रथम युवि, द्वितीय नमन, तृतीय आयुष, लेमन रेस में प्रथम गगन, द्वितीय अनिका, तृतीय जेसिका, योग में प्रथम स अंश पुत्र राकेश, द्वितीय अंश पुत्र अनिल कुमार और तृतीय आरव रहे।



