चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में एम.डी. आशीष वशिष्ठ ने सोनम मलिक को पिता और कोच सहित किया सम्मानित
गोहाना :-6 नवम्बर : गांव आहलाना स्थित चौ. देवीलाल सहकारी चीनी मिल में एम.डी. आशीष वशिष्ठ ने सोमवार को चीन के शहर हांगझ में हुए एशियन गेम्स की के पदक विजेता महिला पहलवान सोनम मलिक उनके पिता और कोच को सम्मानित किया।
सोनम मलिक ने हांगझ में हुए एशियाई खेलों कुश्ती के 62 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभागिता की। उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया। यह महिला पहलवान मदीना गांव की हैं। उनके पिता राजेंद्र सिंह मलिक चौ.देवीलाल सहकारी चीनी मिल के कर्मचारी हैं। सोनम मलिक अपने गांव में स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस अकादमी में प्रैक्टिस करती हैं। उनके कोच अजमेर मलिक हैं। मिल में हुए सम्मान समारोह में मिल के एम.डी. और गोहाना के एस.डी.एम. आशीष वशिष्ठ ने सोनम मलिक, उनके पिता राजेंद्र सिंह मलिक और कोच अजमेर मलिक को सम्मानित किया। वशिष्ठ ने सोनम को आगामी ओलिम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का आशीर्वाद दिया ।
सम्मान समारोह में चीनी मिल के केन मैनेजर मनजीत सिंह दहिया, सी.ई.ओ. जितेंद्र मोर, अधीक्षक अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।



