Breaking NewsGameGohana

कजाकिस्तान में खूब चले जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ी हार्दिक के मुक्के, जीता सोना

 

गोहाना :- 3 नवम्बर : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के खिलाड़ी हार्दिक के मुक्के जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में खूब चले। कजाकिस्तान में हुई इस चैम्पियनशिप में बॉक्सिंग में हार्दिक ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। अकादमी के बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा के अनुसार कजाकिस्तान में जूनियर एशियन चैम्पियनशिप 23 अक्तूबर को प्रारंभ हुई जो 4 नवम्बर को सम्पन्न होगी। इस चैम्पियनशिप में जय बाला जी स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी हार्दिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। हार्दिक अपने सब प्रतिद्वन्द्वियों को परास्त करने में सफल रहे।जय बाला जी स्पोर्ट्स अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा, अध्यक्ष अनिल मोर और हार्दिक के पिता कृष्ण कुमार ने कहा कि हार्दिक की मेहनत रंग लाई है। उसका सपना था कि वह जूनियर एशियाड में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। उसने इस सपने को हकीकत में बदल कर अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। सोमवीर फौगाट, विजय शर्मा और कुलदीप खासा ने भी हार्दिक को बधाई दी तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button