Breaking NewsEntertainmentGohanaSocial
जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की अवार्ड नाइट में ललित ठकराल और वैशाली बत्रा सर्वश्रेष्ठ घोषित
गोहाना :- 1 नवम्बर : जे. सी. आई. – गोहाना स्टार की अवार्ड नाइट शहर के होली मोहल्ला स्थित जैन धर्मशाला में आयोजित की गई। पुरुष सदस्यों में जे. सी. आई.-गोहाना स्टार के अध्यक्ष ललित ठकराल तथा महिला सदस्यों में महिला विंग की अध्यक्ष वैशाली बत्रा को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
अवार्ड नाइट में वर्ष 2023 के सदस्यों के कार्यों के आधार पर उन्हें आउटस्टैंडिंग और मोस्ट आउटस्टैंडिंग सदस्य के अवार्ड भी दिए गए। मोस्ट आउटस्टैंडिंग पुरुष सदस्य का अवार्ड जिन 7 सदस्यों को दिया गया, वे नीरज मेहता, मुकेश देवगन, सुनील राजपाल, विनोद शर्मा, हैप्पी ग्रोवर, धर्मेंद्र वसूजा और सुशील मेहता हैं। सम्मानित की गई चार महिला सदस्य- नमिता मेहता, अनिता देवगन, सोनू मनचंदा और राखी कपूर रहीं।अवार्ड नाइट की अध्यक्षता जे. सी. आई. – गोहाना स्टार के अध्यक्ष ललित ठकराल ने की।