Breaking NewsEducationEntertainmentGohana
लोक नृत्य की प्रतियोगिता का विजेता बना नालंदा इंटरनेशनल स्कूल का अभिसार सदन
गोहाना :-1 नवम्बर: गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित नालंदा इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को हरियाणा दिवस पर अंतर-सदनीय लोक नृत्य प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता का विजेता अभिसार सदन बना। मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन उमेद सिंह मलिक थे। अध्यक्षता प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह मलिक ने की। निर्णायक मंडल में शिक्षक रवींद्र स्वामी और शिक्षिका स्वाति गाबा थे। संयोजन विनय और मुक्ति ने किया। मंच संचालन इतिका और दीक्षा ने संभाला।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर क्षितिज सदन और तृतीय स्थान पर सोपान सदन रहे। नालंदा वर्ल्ड स्कूल के नौनिहालों के हरियाणवी नृत्य ने मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 10 की छात्रा परिणीता ठाकुर ने संयुक्त परिवार पर कविता प्रस्तुत की।