Breaking NewsEducationEntertainmentGohana
गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोहाना की ग्रुप डांस की टीम खंड स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम आई टीम सम्मानित
गोहाना :- 31 अक्तूबर : शहर में समता चौकी के सामने स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की ग्रुप डांस की टीम उस खंड स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम रही जिसे गुरुग्राम स्थित एस.सी.ई.आर.टी. और सोनीपत स्थित डाइट के निर्देश पर आयोजित किया गया। ग्रुप डांस की खंड स्तर की विजेता टीम में निशांत, अरमान, नीतेश, उत्कर्ष, शुभम और राहुल थे। मंगलवार को स्कूल के प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया ने विजेता टीम और उनकी तैयारी करवाने वाली कम्प्यूटर साइंस की
लेक्चरर रितु को सम्मानित किया। इस अवसर पर जग विजय लठवाल, जसवंत सिंह, संदीप, अजमेर, सुदेश, सरोज, रमन,
सुमन आदि भी मौजूद रहे। प्रिंसिपल सतेंद्र दहिया के अनुसार जिला स्तर की प्रतियोगिता में ग्रुप डांस को सान्त्वना पुरस्कार मिला। एकल लोक नृत्य में छात्र अरमान द्वितीय स्थान पर रहा।