सत्यानंद पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूल की उस टीम के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक किया गया सम्मानित जो उत्तर क्षेत्र- 2 की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता की विजेता बनी
गोहाना :-30 अक्तूबर : आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल में सोमवार को स्कूल की उस टीम के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया जो 29 अक्तूबर को दिल्ली के अशोक विहार के रानी लक्ष्मी बाई कॉलेज में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्र – 2 की प्रतियोगिता में प्रथम रही।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता स्कल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की तथा संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहजा ने किया। विजेता बनी टीम में कक्षा 6 से आदित्य कथूरिया, आदित्य मुदगिल और माधव, कक्षा 7 से दीक्षा, वंशिका और वंशिका सुधा, कक्षा 8 से कुमकुम और कक्षा 9 से महक थे। इन बच्चों की तैयारी करवाने वाले शिक्षक संगीत के महेश, ज्योति, धर्म सिंह, दीपक कुमार, युनूस हुसैन, कनिका और उर्वशी थे।
प्रिंसिपल सीमा श्योराण के अनुसार उनकी राष्ट्रीय समूहगान की टीम ने पहले 3 सितंबर को गोहाना क्षेत्र और उसके बाद 22 अक्तूबर को प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसी के आधार पर उत्तर क्षेत्र-2 के लिए चयन हुआ। अब स्कूल की टीम आगरा में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुनर दिखाएगी।