Breaking NewsGameGohana
स्टेट बॉक्सिंग में आयु मलिक, देव कौशिक ने जीते स्वर्ण पदक
गोहाना :-28 अक्तूबर : फरीदाबाद में आयोजित स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शहर की रॉयल हरियाणा बॉक्सिंग अकादमी के आयु मलिक और देव कौशिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इस पर दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों और उनके कोच अनिल शर्मा को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने सम्मानित किया गया।



