गोहाना बॉक्सिंग क्लब के दो खिलाड़ियों तवीष और निखिल ने स्टेट बॉक्सिंग में जीते स्वर्ण पदक
गोहाना :-25 अक्तूबर : गोहाना बॉक्सिंग क्लब के दो खिलाड़ियों ने स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। ये स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी तवीष और निखिल हैं। बुधवार को दोनों पदक विजेता खिलाड़ियों को सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक ने सम्मानित किया। क्लब के निदेशक और बॉक्सिंग कोच विकास मलिक के अनुसार फरीदाबाद में स्कूल स्टेट बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप में तवीष ने अंडर-14 आयु वर्ग के 32 से 34 किलोग्राम, निखिल ने अंडर-17 आयु वर्ग के 50 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया। दोनों खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। दोनों खिलाड़ियों का चयन महाराष्ट्र में पुणे में प्रस्तावित नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए हो गया।दोनों पदक विजेताओं के सम्मान समारोह में उनको आशीर्वाद देने के लिए रणबीर सैनी, विकास सैनी, देवेंद्र देशवाल, बलराज शर्मा और रमेश पूनिया भी पहुंचे। गोहाना बॉक्सिंग क्लब के निदेशक विकास मलिक ने बताया कि पुणे की नेशनल चैम्पियनशिप के लिए उनके क्लब के खिलाड़ी मयूर का भी चयन हुआ है।



