सी.बी.एस.ई. के सेंटल जोन की शूटिंग चैम्पियनशिप में गोहाना के नालंदा ने जीती
गोहाना :-25 अक्तूबर : सिरसा के ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में 19 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक आयोजित सी.बी.एस.ई. के सेंट्रल जोन की शूटिंग चैम्पियनशिप का विजेता गोहाना का नालंदा इंटरनेशनल स्कूल बना। स्वर्ण पदक विजेता बच्चों को बुधवार को स्कूल में लौटने पर सम्मानित किया गया। स्कूल के शूटिंग कोच फईम चौधरी के अनुसार इस चैम्पियनशिप में उनके स्कूल के बच्चों ने अंडर-14 आयु वर्ग में पिस्टल ग्रुप के साथ राइफल ग्रुप में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। पिस्टल ग्रुप में 1200 में से 998 के स्कोर के साथ तुषार, आरुष और यश की टीम प्रथम रही। राइफल ग्रुप में 1200 में से 946 के स्कोर के साथ विजेता बनी टीम में अंश, प्रिंस और रचित लाठर थे। दोनों टीमें पंचकूला में शीघ्र प्रस्तावित नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित हो गई। स्कूल के प्रिंसिपल वीरेंद्र मलिक ने दोनों विजेता टीमों के खिलाड़ियों को सम्मानित किया।



