जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में गोहाना के ओ.पी.एस.स्कूल का वर्चस्व
गोहाना :-25 अक्तूबर : सोनीपत की जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 17 अक्तूबर से 23 अक्तूबर तक आयोजित जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित ओम पब्लिक स्कूल (ओ. पी. एस.) का वर्चस्व रहा। विजेता बच्चों को बुधवार को स्कूल की निदेशक निर्मल लाठर ने सम्मानित किया। प्रिंसिपल मनजीत खासा के अनुसार समूह नृत्य में स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस टीम में अंगद, मनस्वी, भावना, ईरा, वंदना, अनुष्का, भाविका और विदुषी थे। स्कूल की छात्रा सम्पन्न एकल के साथ समूह नृत्य में भी प्रथम रही। उसने स्टेट चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। मनजीत खासा ने आगे बताया कि कार्तिक ने एकल गीत में तृतीय, निर्भय, दिव्यम, पुलकित, स्नेहा,प्रियांशी, पूर्वा, दृष्टि, प्रिंस और संजना की टीम ने देशभक्ति गीत में ततीय स्थान प्राप्त किया। कलश, थाली और दिया सजाने में कु और रिचा को सान्त्वना पुरस्कार मिले भाषण में गर्विता, मनोरंजक खेलों में दीपांशी को भी सान्त्वना पुरस्कार दिए गए। प्रिंसिपल का कहना है कि सी.बी.एस.ई. के कलस्टर खेलों में अनुज ने 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिताओं में रजत पदक प्राप्त किए। उसका चयन 5 नवंबर से 7 नवंबर तक छत्तीसगढ़ में होने वाले नेशनल खेलों के लिए हो गया।



