वासुदेव डांस एवं योग अकादमी की बच्ची किसमें कितना है दम के ग्रैंड फिनाले के लिए सृष्टि चयनित
गोहाना :- 24 अक्तूबर : शहर में मुगल पुरा में स्थित वासुदेव डांस एवं योग अकादमी की बच्ची सृष्टि का पंजाब में होने वाले किसमें कितना है दम के ग्रैंड फिनाले की डांस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस पर भाजपा के जिला अध्यक्ष तीर्थ राणा ने सृष्टि को मां बबीता, डांस कोच गोविंद राणा व योग प्रशिक्षक विकास कुमार के साथ सम्मानित किया। कोच गोविंद राणा ने कहा कि टैलेंट का महासंग्राम के तहत किसमें कितना है दम का ग्रैंड फिनाले पंजाब धुरी में 26 अक्तूबर को आयोजित होगा। इसके लिए विद्यार्थियों के ऑडिशन फरवरी में सोनीपत में हुए थे। अब इसमें प्रदेशभर में इकलौती सिकंदरपुर माजरा गांव निवासी सृष्टि का 13 से 14 आयु वर्ग में चयन हुआ है। इस फिनाले में देशभर से चयनित कलाकार विभिन्न आयु वर्ग में हिस्सा लेंगे। गोविंद राणा का कहना है कि इसमे विजेता को 5 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा।