राज्यस्तरीय समूहगान प्रतियोगिता में गोहाना का सत्यानंद स्कूल विजयी
गोहाना :- 23 अक्तूबर : रविवार को सोनीपत के गेट वे इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित राज्य स्तर की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का विजेता गोहाना में आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल बना। विजेता टीम को सोमवार को स्कूल लौटने पर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सत्यानंद पब्लिक स्कूल की जिस टीम को राज्य स्तर पर प्रथम घोषित किया गया, उसमें इस स्कूल के आदित्य कथूरिया, आदित्य मुदगिल, माधव कुमार, दीक्षा, वंशिका, सुधा, कुमकुम और महक थे। टीम की तैयारी करवाने वाले संगीत शिक्षक महेश और ज्योति रहे।
राज्य स्तर की राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में सत्यानंद पब्लिक स्कूल की टीम ने भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई का प्रतिनिधित्व किया। गोहाना भाविप द्वारा 3 सितंबर को हंसध्वनि ऑडिटोरियम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में स्कूल की टीम प्रथम स्थान पर रही थी। विजेता टीम को स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने सम्मानित किया। सम्मान समारोह का संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा ने किया। भाविप के पूर्व प्रांतीय संयोजक रवींद्र गर्ग के अनुसार सत्यानंद पब्लिक स्कूल की टीम का चयन नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 अक्तूबर को दिल्ली में होगी।