गोहाना की जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के हार्दिक और आर्यन भारतीय मुक्केबाजी टीम में चयनित
गोहाना :- 23 अक्तूबर : गोहाना-जींद मार्ग पर खंदराई मोड़ पर स्थित जय बालाजी स्पोर्टस अकादमी के दो खिलाड़ियों का चयन भारतीय मुक्केबाजी टीम में हो गया है। ये खिलाड़ी कजाकिस्तान में होने वाली एशियाई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अकादमी के बॉक्सिंग कोच नवीन हुड्डा के अनुसार चयनित खिलाड़ी हार्दिक और आर्यन हैं। हार्दिक उद्देशीपुर गांव का है। उसका चयन 80 किलोग्राम के भार वर्ग में हुआ है। आर्यन भटगांव का है। उसका चयन 51 किलोग्राम के भार वर्ग में हुआ है। कजाकिस्तान में एशिया चैम्पियनशिप 4 नवंबर तक चलेगी। सोमवार को अकादमी के संस्थापक जितेंद्र हुड्डा और अध्यक्ष अनिल मोर ने दोनों खिलाड़ियों को कजाकिस्तान के लिए रवाना किया। उन्होंने हार्दिक और आर्यन को विजय का आशीर्वाद दिया कि वे अपनी टीम के साथ भारत की झोली में स्वर्ण पदक डालें। इस अवसर पर नंबरदार बलराम, सोमवीर फौगाट, विकास, विजय शर्मा, कृष्ण, मनजीत, कुलदीप खासा आदि भी उपस्थित रहे।



