बरोदा के विधायक इन्दुराज ने सम्मानित किए बाल भारती विद्यापीठ के विजेता बच्चे
गोहाना :- 21 अक्तूबर : शहर की बाल भारती विद्यापीठ के उन विजेता बच्चों को बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल ने सम्मानित किया जिन्होंने सी.बी.एस.ई. की कलस्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अध्यक्षता स्कूल के एम. डी. हरि प्रकाश गौड़ ने की। स्कूल की प्रिंसिपल सुमन कौशिक के अनुसार कलस्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बाल भारती विद्यापीठ की टीम तृतीय स्थान पर रही। इस चैम्पियनशिप में 4 गुणा 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में समीर, प्रियांशु, मंथन, भविष्य और समरजीत की टीम ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सुमन कौशिक ने आगे बताया कि राज्य स्तर पर हुई बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 44 से 46 किलोग्राम के भार वर्ग में आयु मलिक और 30 से 32 किलोग्राम के भार वर्ग में देव कौशिक ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। दोनों ने अंडर-14 के आयु वर्ग में हिस्सा लिया। दोनों का चयन अकोला की नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हो गया।



