CBSE के कलस्टर खेलों का ओवरऑल विजेता बना रोहतक के मदीना गांव का स्कूल
गोहाना में तीन दिन से जारी सी.बी.एस.ई. की खेल प्रतियोगिताओं में पहुंचे प्रदेश के 12 जिले.
गोहाना :-19 अक्तूबर : शहर के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में तीन दिन से चल रहे सी.बी.एस.ई. के कलस्टर स्तर के 15वें ब्वॉयज खेलों का गुरुवार को समापन हो गया जिसमें ओवरऑल विजेता रोहतक जिले के मदीना गांव स्थित आदर्श स्कूल को घोषित किया गया। कलस्तर खेल आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में हुए। इन खेल प्रतियोगिता में प्रदेश के 12 जिलों के खिलाड़ियों ने दम-खम दिखाया। पारितोषिक वितरण गोहाना हलके के कांग्रेस विधायक जगबीर सिंह मलिक, बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल और सोनीपत भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा ने किया। अध्यक्षता स॒त्यानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। संयोजन वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा के साथ कोच अक्षय मलिक, मनजीत ढिल्लों, कपिल मलिक और सुदेश ने किया।
खेल अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के तीन आयु वर्गों में हुए। अंडर-14 के आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में बहादुरगढ़ के मॉडर्न स्कूल का देवांश, शॉटपुट में पानीपत के आर्य बालभारती स्कूल का युवराज प्रथम रहे। अंडर-17 के आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में गुरुग्राम के ए.वी.आर. स्कूल का मोहम्मद जुनेद, 400 मीटर दौड़ में करनाल के डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का विनय, 1500 मीटर की दौड़ में महेंद्रगढ़ के श्री कृष्णा स्कूल का पंकज, लांग जंप में फरीदाबाद के आर्यन स्कूल का मोहम्मद, ट्रिपल जंप में फरीदाबाद के सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल का मान सिंह, अंडर-17 के आयु वर्ग में ही डिस्कस थ्रो में पानीपत के डी. ए. वी. पुलिस पब्लिक स्कूल का रुद्र प्रथम रहे। अंडर-19 के आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ में फरीदाबाद के डी. पी. एस. स्कूल का सौरव, 400 मीटर दौड़ में पानीपत के डी.ए.वी. पुलिस-पब्लिक स्कूल का जतिन, 1500 मीटर दौड़ में रोहतक के मदीना गांव स्थित आदर्श स्कूल का अक्षय, 5000 मीटर की दौड़ में इसी स्कूल का बलजीत प्रथम रहे।
इसी आयु वर्ग में लोंग जंप में | फरीदाबाद के डी.पी.एस. का मोहम्मद साजिद, ट्रिपल जंप में भी मोहम्मद साजिद, शॉटपुट में खरखौदा के प्रताप स्कूल के निखिलेश, डिस्कस थ्रो में सुदीप ढाका प्रथम रहे। अंडर-14 के आयु वर्ग में रेवाड़ी जिले के दड़ौली गांव स्थित राव निहाल सिंह स्कूल, अंडर-17 के आयु वर्ग में रोहतक का छोटूराम स्कूल तथा अंडर-19 के आयु वर्ग में रोहतक जिले के ही मदीना गांव स्थित आदर्श स्कूल को प्रथम घोषित किया गया। तीनों आयु वर्गों में बेस्ट एथलीट क्रमशः रूप से दड़ौली गांव के निहाल सिंह स्कूल का देवराम, महेंद्रगढ़ के श्री कृष्णा स्कूल का पंकज और फरीदाबाद के डी.पी.एस. स्कूल का मोहम्मद साजिद रहे। समापन समारोह में डॉ. कपूर सिंह नरवाल, राम कुमार मित्तल, प्रदीप नरवाल, डॉ. गजराज कौशिक, डॉ. बी. के. गुप्ता, डॉ.संजय मिड्ढा, वीरेंद्र मलिक, विजय कत्याल, सुरेश मल्होत्रा आदि भी पहुंचे।



