गोहाना :-18 अक्तूबर : आदर्श नगर स्थित सत्यानंद पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में चल रहीं तीन दिन की सी.बी.एस.ई. की कलस्टर स्तर की खेल प्रतियोगिताएं बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहीं। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मंगलवार को हुआ था तथा समापन गुरुवार को होगा।सत्यानंद पब्लिक स्कूल कलस्टर खेल प्रतियोगिताएं शहर नवनिर्मित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में करवा रहा है। बुधवार की प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण ने की। संयोजन स्कूल की वाइस प्रिंसिपल कंचन आहूजा के साथ कोच अक्षय मलिक, मनजीत ढिल्लों, कपिल मलिक और सुदेश ने किया। दूसरे दिन अंडर-14 के आयु वर्ग में 100 मीटर की दौड़ के साथ शॉटपुटे, अंडर-17 के आयु वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर और 3000 मीटर की दौड़, शॉटपुट, लांग जंप, डिस्कस थ्रो, अंडर-19 आयु वर्ग में 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर और 5000 मीटर की दौड़, ट्रिपल जंप, लांग जंप, शॉटपुट और डिस्कस
थ्रो की प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अरुण बड़ौक, नगर परिषद के वार्ड 11 की नगर पार्षद अंजू कालड़ा और वार्ड 17 के नगर पार्षद निपुण सहरावत ने भी सम्मानित किया।



