EducationGameGohana

BPS महिला विश्व विधालय में नॉर्थ जोन की जूडो चैंपियनशिप में सारिका ने जीता रजत पदक

गोहाना :-18 अक्तूबर :बी.पी.एस. महिल विश्वविद्यालय
स्थित कैंपस स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा सारिका ने सी.बी.एस.ई. की नॉर्थ जोन की जूडो चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इससे पहले सारिका ने राज्य स्तरीय ओपन जूडो चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता कैंपस स्कूल के डी.पी.ई. डॉ दीपक ढाका के अनुसार नार्थ जोन जूडो चैंपियनशिप हिसार में 13 से 15 अक्तूबर तक हुई। सारिका ने अपने प्रतिद्वन्द्वियों को पराजित करते हुए फाइनल में जगह बनाई और रजत पदक पर कब्ज़ा किया। सारिका का सी.बी.एस.ई. की जल्दी होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए भी चयन हो गया है। वी.सी. प्रो सुदेश ने विजेता खिलाड़ी को सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की अन्य छात्राओं को विजेता खिलाड़ी से प्रेरणा मिलेगी। खेलों से न केवल अच्छा स्वास्थ्य मिलता है बल्कि प्रतिष्ठा व पद भी मिलता है, सबसे महत्वपूर्ण दूसरों को प्रेरणा भी मिलती है उन्होंने छात्राओं से अपील की कि कोई न कोई खेल अवश्य अपनाएं जिससे स्वस्थ शरीर बना रहे। इस अवसर पर कैंपस स्कूल की प्राचार्य डॉ नीलू सूद भी मौजूद रही।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button