गोहाना :-16 अक्तूबर : सिरसा में प्रस्तावित जूडो की स्टेट चैम्पियनशिप के लिए गोहाना के ग्लोबल पब्लिक स्कूल के 7 खिलाड़ी चयनित हुए हैं। इन चयनित खिलाड़यों और उनके कोच संदीप कुमार को स्कूल के एम. डी. पंकज जाले ने सम्मानित किया। स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति शर्मा के अनुसार सिरसा में स्टेट चैम्पियनशिप 17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक आयोजित होगी। इस चैम्पियनशिप के लिए सोनीपत जिले की जिस टीम का गठन किया गया है, उसमें ग्लोबल पब्लिक स्कूल के 7 खिलाड़ी शामिल हैं। प्रीति शर्मा ने आगे बताया कि उनके चयनित खिलाड़ियों में अंडर-14 के आयु वर्ग में 25 किलोग्राम के भार वर्ग में अमन, 30 से 35 किलोग्राम के भार वर्ग में इशांत, अंडर-17 के आयु वर्ग में 40 किलोग्राम के भार वर्ग में अंश, 45 किलोग्राम के भार वर्ग में अमन, 50 किलोग्राम के भार वर्ग में हिमांशु, ओपन वर्ग में आयुष हैं।



