गोहाना :- 15 अक्तूबर : चीन एशियाड के दो पदक विजेता खिलाड़ियों को रविवार को पलकों पर बैठाया गया। शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले अनीश भनवाला का उनके पैतृक गांव कासंडी में भव्य स्वागत किया गया। इसी समारोह में स्वर्णपदक विजेता हॉकी टीम के खिलाड़ी अभिषेक नैन का भी जोरदार अभिनंदन हुआ। वह भादी गांव के हैं। गाँव खानपुर कलां से दोनों खिलाड़ियों को खुली जीप में कासंडा-कासंडी गांव की श्री मुरलीदास गौशाला में ले जाया गया। जीप के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों का बड़ा काफिला चल रहा था। गौशाला में हुए अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य ने की । सानिध्य उनके पिता ठेकेदार जय सिंह का रहा। ठेकेदार जय सिंह उक्त गौशाला के लंबे समय तक अध्यक्ष रह चुके हैं। वह गोहाना बार एसोसिएशन के भी पूर्व अध्यक्ष हैं।
सम्मान समारोह के लिए सानिध्य श्री श्री 1008 बाबा भले गिरि और रभड़ा गांव के डेरा बाबा मजलिस नाथ के महंत चमन नाथ का रहा। ठेकेदार जय सिंह अनीश भनवाला के दादा हैं। उन्होंने कहा कि उनके पोते ने सबसे कम उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। अनीश ने कहा कि वह आगामी ओलिम्पिक गेम्स की तैयारी में अभी से जुट गए हैं। उनका लक्ष्य उन खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करना है।
अभिषेक नैन ने भी कहा कि भारतीय हॉकी टीम भी ओलिम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक अर्जित करने के इरादे से उतरेगी तथा इसके लिए तैयारी में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जाएगी। इस अवसर पर ब्रिगेडियर राजेंद्र भनवाला, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कैप्टन राजेश चौहान, रेफरी अशोक कुमार, रेफरी कुलदीप मलिक, रेफरी वीरेंद्र मलिक के साथ 11 साल के खिलाड़ी मार्टिन मलिक विशेष रूप से पहुंचे। सम्मान समारोह में इंद्रजीत विरमानी, निपुण सहरावत, जतीश कपूर, सुनील भंडेरी, एडवोकेट विकास नरवाल, विनोद सहरावत, संजय दूहन, बिजेंद्र मलिक, नान्हा राम, नरेंद्र सिंह, इंदुपाल नरवाल, बंसी वाल्मीकि आदि के साथ गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी भी पहुंचीं।



