AdministrationChandigarh

जल्द ही बंठिंडा और ऊना हिमाचल से हरिद्वार के बीच चलेगी वंदे भारत, प्रस्तावित योजना पर काम शुरू

बठिंडा से हरिद्वार और ऊना हिमाचल से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। कुछ विशेष मौकों जैसे नवरात्र, त्योहारों और कावड़ यात्रा के दौरान ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती। इसलिए इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा सकता है।

अम्बाला :- बठिंडा और ऊना हिमाचल से हरिद्वार के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो सकता है। अंबाला रेल मंडल ने प्रस्तावित योजना पर कार्य शुरू कर दिया है, जिससे कि हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को भी एक ही दिन में आवागमन की सुविधा मिल सके।

इसके लिए रेलवे ने अंबाला मंडल के दो सबसे व्यस्त मार्गों का चयन किया है। इस योजना के तहत अब इस मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों का आंकलन किया जाएगा और यह देखा जाएगा कि एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या कितनी है और ट्रेनों में वेटिंग का आंकड़ा क्या रहता है। इस आंकलन के बाद नई प्रस्तावित योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।

प्राप्त जानकारी अनुसार मौजूदा समय में बठिंडा से हरिद्वार और ऊना हिमाचल से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। चाहे गर्मी हो या सर्दी लोग पाठ-पूजा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए हरिद्वार आते-जाते रहते हैं। इसलिए यात्रियों की प्राथमिकता ट्रेन में सफर की होती है। कुछ विशेष मौकों जैसे नवरात्र, त्योहारों और कावड़ यात्रा के दौरान ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती।पूरे देश में 90 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा

अगर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन उक्त मार्गों पर होता है तो यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। उनके समय की तो बचत होगी और वहीं उन्हें आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका भी मिलेगा। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा पूर्व में कई गई घोषणा के अनुसार पूरे देश में 90 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाना है। इसमें 34 का संचालन अलग-अलग रेल मार्गों पर हो चुका है और 56 ट्रेनों का संचालन अभी होना है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM
अंबाला मंडल के अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच ट्रेन नंबर 22447 व 48 का संचालन दोनों दिशाओं में हो रहा है। इस वंदे भारत एक्सप्रेस में भी अब वेटिंग टिकट की संख्या बढ़ने लगी है और यह ट्रेन यात्रियों को काफी पसंद आ रही है।

सात ट्रेनों का हो रहा संचालन

मौजूदा समय में नौ ट्रेनों का संचालन अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन से हरिद्वार की तरफ हो रहा है। इसमें ट्रेन नंबर 14610 कटरा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस, 14632 अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस, 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, 14815 श्रीगंगानगर-ऋषिकेश इंटरसिटी एक्सप्रेस, 12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस, 14717 बीकानेर-हरिद्वार एक्सप्रेस, 14606 जम्मूतवी-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर है।

अधिकारी के अनुसार

90 ट्रेनों का संचालन पूरे देश में होना है। 34 का संचालन हो चुका है। रेलवे ने प्रस्ताव मांगा है कि कौन-कौन से व्यस्त मार्गो पर  वंदे भारत का संचालन हो सकता है। इसके लिए बठिंडा और ऊना हिमाचल से हरिद्वार के बीच रेल मार्ग का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इन मार्गो पर  चलने वाली ट्रेनों का आंकलन, एसी कोच में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या और वेटिंग की स्थिति को भी देखा जाएगा। -नवीन कुमार, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, अंबाला रेल मंडल।
Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button