जल्द ही बंठिंडा और ऊना हिमाचल से हरिद्वार के बीच चलेगी वंदे भारत, प्रस्तावित योजना पर काम शुरू
बठिंडा से हरिद्वार और ऊना हिमाचल से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। कुछ विशेष मौकों जैसे नवरात्र, त्योहारों और कावड़ यात्रा के दौरान ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती। इसलिए इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन किया जा सकता है।

अम्बाला :- बठिंडा और ऊना हिमाचल से हरिद्वार के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन हो सकता है। अंबाला रेल मंडल ने प्रस्तावित योजना पर कार्य शुरू कर दिया है, जिससे कि हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को भी एक ही दिन में आवागमन की सुविधा मिल सके।
प्राप्त जानकारी अनुसार मौजूदा समय में बठिंडा से हरिद्वार और ऊना हिमाचल से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ रहती है। चाहे गर्मी हो या सर्दी लोग पाठ-पूजा और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों के लिए हरिद्वार आते-जाते रहते हैं। इसलिए यात्रियों की प्राथमिकता ट्रेन में सफर की होती है। कुछ विशेष मौकों जैसे नवरात्र, त्योहारों और कावड़ यात्रा के दौरान ट्रेन में जगह ही नहीं मिलती।पूरे देश में 90 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन होगा
अगर वंदे भारत ट्रेनों का संचालन उक्त मार्गों पर होता है तो यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। उनके समय की तो बचत होगी और वहीं उन्हें आधुनिक सुख-सुविधाओं से सुसज्जित वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करने का मौका भी मिलेगा। गौरतलब है कि रेलवे द्वारा पूर्व में कई गई घोषणा के अनुसार पूरे देश में 90 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाना है। इसमें 34 का संचालन अलग-अलग रेल मार्गों पर हो चुका है और 56 ट्रेनों का संचालन अभी होना है।



