गोहाना :- 13 अक्तूबर : सी.बी.एस.ई. इस बार कलस्टर-15 की एथलीट मीट 17 अक्तूबर से 19 अक्तूबर तक गोहाना में करवाएगी। खेल प्रतियोगिताएं सत्यानंद पब्लिक स्कूल के तत्वावधान में होंगी। प्रतियोगिता नवनिर्मिते अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडिमय में होंगी।स्कूल की प्रिंसिपल सीमा श्योराण के अनुसार कलस्टर एथलीट मीट को सी. बी. एस. ई. ने नाम दियाँ है-जज्बा जीत का। इस एथलीट मीट में 12 जिलों के स्कूलों के खिलाड़ी भाग लेंगे। ये जिले करनाल, पानीपत, जींद, हिसार, सोनीपत, रोहतक, भिवानी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी और नारनौल के खिलाड़ी भाग लेंगे।



