EducationGameGohana

गोहाना में स्टेट एथलेटिक्स के विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित

गोहाना :- 12 अक्तूबर : शहर के नवनिर्मित अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा स्टेडियम में होप रनिंग अकादमी द्वारा स्टेट लेवल की एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप आयोजित की गई। इस चैम्पियनशिप के विजेता बने इस अकादमी के बच्चों को सोनीपत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत विरमानी ने सम्मानित किया। स्टेट लेवल की चैम्पियनशिप में जिम्नास्टिक में लक्ष्य,1500 मीटर के साथ 5000 मीटर की दौड़ में रवि प्रथम, 400 मीटर की दौड़ में रिया प्रथम, 800 मीटर की दौड़ में सारा द्वितीय तथा 1500 मीटर की दौड़ में साक्षी द्वितीय स्थान पर रही। सम्मान समारोह में इन खिलाड़ियों के साथ उनके कोच प्रतीक कटारिया और विशाल श्योराण को भी सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि बंटी हंस, संजय सैनी, नरेंद्र कुमार, राजा मान और अंकित धनखड़ रहे । मुख्य अतिथि इंद्रजीत विरमानी ने कहा कि जो प्रतिभागी खिलाड़ी पदक जीतने से चूक गए, उन्हें अगली बार और ज्यादा उत्साह से प्रयास करना होगा। उन्होंने विजेताओं को उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएं दीं।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button