GameGohanaSocial

कासंडा-कासंडी गाँव की गौशाला में 15 को होगा अनीश, मोनिका का अभिनंदन

गोहाना:- 12 अक्तूबर :कासंडा-कासंडी गाँव  की श्री मुरलीदास् गौशाला में 15 अक्तूबर को सुबह 10 बजे चीन एशियाड के पदक विजेता अनीश भनवाला और गामड़ी गांव की मोनिका मलिक का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। साथ में निकटवर्ती 25 गांवों के पदक विजेता और उदीयमान 300 से अधिक भी सम्मानित किए जाएंगे। यह कार्यक्रम राजनीतिक या सरकारी न हो कर पूरी तरह से सामाजिक होगा। नागरिक अभिनंदन समारोह गौशाला के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे ठेकेदार जय सिंह का परिवार व्यक्तिगत रूप से आयोजित करेगा। यही परिवार कार्यक्रम के समूचे व्यय को वहन भी करेगा। ठेकेदार जय सिंह कई बार गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे हैं। अब लगातार दूसरी टर्म से उनके बेटे वीरेंद्र सिंह बार के अध्यक्ष हैं। चीन एशियाड में कासंडी गांव के अनीश भनवाला ने शूटिंग में कांस्य पदक प्राप्त किया। वह ठेकेदार जय सिंह के पोते और वीरेंद्र सिंह के भतीजे हैं।समारोह में गामड़ी गांव की मोनिका मलिक को भी सम्मानित किया जाएगा। वह उस हॉकी टीम में खिलाड़ी थीं जिसने चीन में स्वर्ण पदक देश की झोली में डाला। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने पिता ठेकेदार जय सिंह के साथ पत्रकारों से बातचीत में बताया कि अभिनंदन समारोह की तैयारी के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी 25 गांवों के स्टेट, नेशनल और इंटरनेशनल खेल उपलब्धियों वाले खिलाड़ियों के साथ ध्यानचंद अवार्डी और अर्जुन अवार्डी ग्रामीणों को भी सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करेगी। वीरेंद्र सिंह ने बताया कि अभिनंदन समारोह के लिए सानिध्य रिंढाणा गांव के बाबा भले गिरि और मोई माजरी गांव के बाबा बालक नाथ का रहेगा।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button