हरियाणा सरकार का डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म चलाने वालों को मान्यता देने का निर्णय ; डिजिटल मीडिया संचालित करने वाले संचालकों को विज्ञापन भी देगी राज्य सरकार ; मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 15 हजार पेंशन
चंडीगढ़ : हरियाणा सरकार ने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पेंशन को 10 हजार रुपये मासिक से बढ़ाकर 15 हजार रुपये मासिक करने का निर्णय लिया है। 60 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके पत्रकारों को यह पेंशन मिलेगी। पेंशन के लिए पत्रकारिता में कम से कम 20 वर्षों का अनुभव अनिवार्य है। साथ ही, कम से कम पांच वर्षों के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही प्रदेश सरकार ने डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म चलाने वालों को मान्यता देने का निर्णय लिया है। इसके लिए डिजिटल मीडिया पालिसी को मंजूरी प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि डिजिटल मीडिया पर सिर्फ न्यूज चलाने वालों को ही पालिसी में शामिल किया गया है। डिजिटल प्लेटफार्म पर ऊट-पटांग चीजें चलाने वालों को पालिसी में शामिल नहीं किया गया है। डिजिटल मीडिया संचालित करने वाले संचालकों को अब राज्य सरकार विज्ञापन भी देगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि किसी पत्रकार को केंद्र या राज्य सरकार या किसी भी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम से 15 हजार से कम की पेंशन मिल रही है तो मीडियाकर्मियों को मिलने वाली 15 हजार की पेंशन में से उसे कम कर बाकी उसे दी जाएगी। परिवार में केवल एक ही सदस्य को पेंशन का लाभ मिल सकेगा।



