CrimePanipat

मतलौडा में हुऐ सामूहिक दुराचार व लूट में एसआईटी गठित, डीआईजी ने कराया सीन री-क्रिएट, मंजर याद कर कांपने लगे हाथ-पैर

डीएसपी के नेतृत्व में दो इंस्पेक्टर समेत 150 पुलिसकर्मी बदमाशों की धरपकड़ में जुटे है। महिलाओं ने मजिस्ट्रेट के सामने दरिंदगी की कहानी दोहराई। पुलिस के पहरे में रात काटी। पुलिस की ओर से इनाम की भी घोषणा की गई है।

मतलौडा :- हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने मतलौडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव के डेरे में तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार और दूसरे डेरे पर एक अन्य महिला की मारपीट के बाद मौत के मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है। पुलिस ने बदमाशों पर इनाम भी घोषित किया है, हालांकि फिलहाल इनाम की राशि का खुलासा नहीं किया है। वहीं डीआईजी नाजनीन भसीन ने शुक्रवार देर शाम घटनास्थल का मौका मुआयना कर पीड़ितों से बातचीत की और न्याय का भरोसा दिलाया। फिलहाल 48 घंटे बाद भी पुलिस को बदमाशों का सुराग नहीं लग पाया है।
डीआईजी नाजनीन भसीन शुक्रवार देर शाम को डेरों पर पहुंची। उन्होंने महिलाओं से अकेले में घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही अपने घटनाक्रम को री-क्रिएट भी करवाया। साथ ही इसके आधार पर अधिकारियों को कई अन्य बिंदुओं पर जांच करने के आदेश दिए। इसके बाद उन्होंने एसपी समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की बैठक ली।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत दिनभर मतलौडा थाना में ही डटे रहे। पुलिस की दो टीमें दिन में दोनों डेरों पर दोबारा पहुंची। यहां पीड़ितों से फिर बात की और बदमाशों के बारे में पहचान जानने का प्रयास किया। इस दौरान सबूत तलाशने के लिए एक टीम डेरों के मुख्य रास्तों और दूसरी खेतों से होकर एक-दूसरे डेरे पर पहुंची।

विदित हो कि बुधवार की देर रात को थाना मतलौडा के अंतर्गत एक डेरे पर तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार कर नकदी और गहने लूट लिए गए थे। वहीं एक अन्य डेरे पर बीमार महिला व उसके पति के साथ मारपीट की गई थी और यहां से भी नकदी लूट ली गई थी। मारपीट के चलते महिला की गुरुवार को दिन में मौत हो गई थी। मतलौडा थाना पुलिस ने दोनों मामलों में अलग-अलग केस दर्ज किया है।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

मजिस्ट्रेट के सामने महिलाओं ने दर्ज कराए बयान, खौफनाक मंजर याद कर कांपे हाथ-पांव
तीनों महिलाओं के शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने भी बयान दर्ज कराए गए। पुलिस के बाद एक बार फिर मजिस्ट्रेट को दर्द भरी कहानी सुनाते समय महिलाओं की जुबां थम गई और खौफनाक मंजर याद कर हाथ व पैर कांपने लगे। दूसरी तरफ वारदात के बाद एसपी ने पीड़ित परिवार के कमरे के बाहर सुरक्षा बल तैनात कर दिए थे। गुरुवार की रात पीड़ित परिवार ने पुलिस के पहरे में काटी।

महिला आयोग ने लिया संज्ञान, जल्द पानीपत आ सकती है टीम
तीन महिलाओं के साथ सामूहिक दुराचार और चौथी महिला की मारपीट से मौत के मामले में अब महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। संभावना जताई जा रही है कि आयोग की टीम जल्द पानीपत आ सकती है। यहां पीड़ित महिलाओं से मिलकर बात करेगी। इसके साथ पुलिस अधिकारियों से भी मामले की जांच और कार्रवाई के संबंध में रिपोर्ट ली जाएगी।

महिलाओं से हुलिया पूछ रही पुलिस, स्कैच करा सकती है तैयार
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बदमाशों की पहचान के लिए पीड़ित महिलाओं से बातचीत कर बदमाशों का हुलिया जाना गया है। इसके आधार पर उनका स्कैच तैयार किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि डेढ़ माह पहले डेरे पर आठ बदमाश आए थे। उनमें से एक या दो बदमाश बृहस्पतिवार की वारदात में शामिल हो सकते हैं। इनकी अगुवाई कर रहे एक बदमाश ने अपना चेहरा रुमाल से ढक रखा था।

डेरों में लूट और सामूहिक दुराचार के मामले में डीएसपी कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। इसमें सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक कुमार और मतलौडा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विजय कुमार को शामिल किया गया है। इसके अलावा 15 टीमों का गठन किया गया है। इनमें 150 पुलिसकर्मी बदमाशों की धरपकड़ में लगाए गए हैं। घटना के संबंध में पड़ोसी जिलों और राज्यों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। गांव के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, गांव के पुराने आपराधिक मामलों में शामिल लोगों की भी सूची निकलवाई गई है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। जल्द ही बदमाश गिरफ्त में होंगे। -अजीत सिंह शेखावत, एसपी, पानीपत।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button