गोहाना :- बीपीएस महिला विवि के इंस्टीट्यूट ऑफ हायर लर्निंग की एनएसएस की इकाई-2 की छात्राओं ने सोमवार को गामड़ी गांव में विभिन्न किस्मों के 270 पौधे रोपे। इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनएसएस छात्राओं के दल को कुलपति प्रो. सुदेश ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्राओं के दल का नेतृत्व एनएसएस समन्वयक डॉ. सुषमा जोशी ने किया।
कुलपति प्रो. सुदेश ने कहा कि विवि की स्वयं सेविकाएं न केवल समाज में अन्य सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाती हैं, बल्कि अब उन्होंने पौधरोपण की शुरुआत कर पर्यावरण को बचाने का बीड़ा भी उठा लिया है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए पौधरोपण सबसे महत्वपूर्ण जरिया है। इस मौके पर संदीप, नीतू, मोनू, अंजली, निशू, साक्षी, खुशी, तांसी आदि मौजूद रहे।



