हरियाणा सरकार ने 13 अगस्त को तीन जिलों में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान किया है। इन जिलों में अंबाला, जींद और सोनीपत शामिल हैं। अंबाला की ग्राम पंचायत आजमपुर, जींद की पंचायत चाबड़ी, भरताना, रोजखेड़ा और सोनीपत की ग्राम पंचायत जुआन-1 के अधिकार क्षेत्र में होने वाली वोटिंग को लेकर यह फैसला किया गया है।
वोटिंग को लेकर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य संस्थानों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।
सरकार की और से जारी लेटर में यह स्पष्ट किया गया है कि 13 अगस्त को इन क्षेत्रों के भीतर आने वाले सभी कारखानों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक उपक्रमों, दुकानों व बैंकों में चुनाव के कारण छुट्टी रहेगी। इस अवकाश का उद्देश्य पंचायती राज संस्थाओं के अधिकार क्षेत्र में स्थित इन प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को मतदान करने का अधिकार सुनिश्चित करना है।