गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का प्लान ; पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई, ऐसा एकदम नहीं हो सकता ; एयरफोर्स को भी स्टैंडबाई रखा
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह हिंसा किसी मास्टरमाइंड का रचा हुआ प्लान है। जिस तरह पत्थर इकट्ठे करके, गोलियां चला के हिंसा हुई है ये एकदम नहीं हुई। अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा। अब तक नूंह हिंसा में 6 की मौत की पुष्टि है।
नूंह को 8 थानों में बांटा गया है। प्रत्येक थाने पर IPS अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। अभी तक 41 FIR दर्ज की गई हैं। अकेले नूंह में 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गुरुग्राम, सोहना और रेवाड़ी में भी गिरफ्तारियां हुई हैं, और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
पुलिस फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया भी खंगाल रही है, जो-जो तथ्य मिलेंगे, उनके आधार पर भी कार्रवाई की जाएगी। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। साथ लगे जिलों में धारा 144 लागू की गई है।
मोनू मानेसर ने यात्रा में शामिल होने की अपील की: गृह मंत्री
गृह मंत्री ने कहा कि नूंह में हालात नियंत्रण में हैं। नूंह में इंटरनेट सेवाएं बंद करने के साथ-साथ कर्फ्यू लगा दिया गया है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में फोर्स लगा दी गई है। विज ने कहा कि यह साजिश से हमला किया गया है। जांच के बाद ही पता चलेगा कि मास्टरमांइड कौन है, उसको जल्द ही बेनकाब किया जाएगा।
विज ने कहा कि मैंने भी मोनू मानेसर की वीडियो देखी है, उसमें कहीं भी दंगा भड़काने की बात नहीं थी। मोनू मानेसर ने यात्रा में शामिल होने की अपील की है। विज ने कहा कि कोई भी सोशल मीडिया पर भड़काने वाली पोस्ट शेयर न करे, अगर कोई करेगा तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज बोले- केंद्र से 20 कंपनियां मंगवाई गई
विज ने बताया कि केंद्र से सुरक्षा बलों की 20 और हरियाणा की 30 कंपनियां मंगवाई गई हैं और एयरफोर्स को भी स्टैंडबाई रखा गया है, ताकि यदि एयर लिफ्ट की जरूरत हुई तो हम तैयार रहें। विज ने राजनीतिक पार्टियों को भी सलाह देते हुए कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, यह शांति बहाल करने का समय है और जो राजनीतिक पार्टियां बोल रही हैं वह अपने-अपने रिसोर्स से शांति बहाल करें।
2 होमगार्ड के जवान शहीद
विज ने बताया कि अभी तक 2 होमगार्ड समेत 6 लोगों की मौत हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। विज ने बताया कि 3 पुलिस कर्मियों को गोली लगी है जो वेंटिलेटर पर हैं। उनका उपचार चल रहा है।
हरियाणा के नूंह (मेवात) में विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा और बवाल के बाद लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी तनाव बना हुआ है। ऐहतियातन यहां कर्फ्यू आज भी जारी रहेगा। सोमवार को दंगे भड़कने के बाद नूंह में अब स्थिति सामान्य होती दिख रही है, लेकिन साथ लगते जिलों में हिंसक घटनाएं बढ़ गई हैं। नूंह, गुरुग्राम, पलवल जिले में तनाव बना हुआ है