AdministrationBreaking NewsSonipat

औद्योगिक क्षेत्रों के प्रवेश व निकास द्वारों पर एक सप्ताह में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश, लापरवाही बरतने पर होगी संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई : योगेश कुमार

यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए लघु सचिवालय में सदस्य सचिव हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (HSPCB) श्री योगेश कुमार की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स (DSTF)की बैठक आयोजित

 

अवैध टैंकरों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर चालान करने के आदेश

सोनीपत,(अनिल जिंदल) 02 जनवरी। यमुना नदी के पुनरुद्धार को लेकर हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव श्री योगेश कुमार,आईएएस की अध्यक्षता में शुक्रवार को लघु सचिवालय में जिला स्तरीय स्पेशल टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यमुना नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री योगेश कुमार ने कहा कि यमुना नदी के पुनरुद्धार के लिए सरकार प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदूषण से संबंधित समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आमजन को स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की जिम्मेदारी है।

उन्होंने जिला के सभी औद्योगिक क्षेत्रों के संपत्ति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर औद्योगिक क्षेत्रों के सभी प्रवेश एवं निकास द्वारों पर बीएनआर आधारित सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएं। साथ ही नियंत्रण कक्ष स्थापित कर 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। सदस्य सचिव ने पुलिस विभाग के सहयोग से विशेष अभियान चलाकर औद्योगिक क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले अवैध टैंकरों के चालान करने तथा उन्हें ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्रों में बनाए गए अवैध प्रवेश द्वारों को तत्काल बंद करने के आदेश भी जारी किए गए।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि औद्योगिक क्षेत्रों में आने वाले लकड़ी से लदे ट्रकों पर विशेष निगरानी रखी जाए, क्योंकि एनसीआर (NCR) क्षेत्र में लकड़ी जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। ठोस, प्लास्टिक एवं खतरनाक अपशिष्ट को खुले में डालने वाली कंपनियों पर भी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जिले में संचालित सीईटीपी एवं एसटीपी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जठेड़ी रोड पर जलभराव तथा नाथूपुर क्षेत्र में फैले कचरे की समस्या पर चर्चा करते हुए शीघ्र समाधान के निर्देश दिए गए। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह में किए गए कार्यों की रिपोर्ट फोटो एवं वीडियो सहित हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को प्रस्तुत करें।

बैठक में अनुपस्थित रहे विभागों के अधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश भी दिए गए। इसके उपरांत सदस्य सचिव ने बड़ी औद्योगिक संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रचेता सिंह, सीटीएम डॉ. अनमोल, एसीपी राजपाल सिंह, एसई हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जे.पी. सिंह, तकनीकी सलाहकार बाबूराम, आरओ अजय सिंह, डीडीपीओ मनीष मलिक, डीटीपी अजमेर सिंह विभिन्न विभागों के एक्सईएन तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button