जिला स्तरीय ड्रग नियंत्रक एवं समन्वयक बैठक (NCORD) : जिला में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए समन्वय से करे संबधित विभाग कार्य – उपायुक्त सुशील सारवान
उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में लघु सचिवालय में आयोजित हुई बैठक


सोनीपत, 31 दिसम्बर। उपायुक्त सुशील सारवान ने जिला स्तरीय ड्रग नियंत्रक एवं समन्वयक बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जिसे समाप्त करने के लिए सभी विभागों, संस्थाओं और समाज की संयुक्त भागीदारी अनिवार्य है। प्रशासन पूरी तत्परता के साथ इस दिशा में कार्य कर रहा है। उपायुक्त सुशील सारवान की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय ड्रग नियंत्रक एवं समन्वयक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य नशा नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा, अवैध ड्रग तस्करी पर प्रभावी रोकथाम तथा सभी विभागों के बीच समन्वय को और सशक्त बनाना रहा।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन, जिला शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, एएनटीएफ/एनसीबी प्रतिनिधि, राजस्व विभाग एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा आगामी कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुकानों व मेडिकल स्टोर्स में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, अवैध मादक पदार्थो की तस्करी पर निगरानी बढाई जाए व हाॅटस्पाॅट क्षेत्रों में सयुक्त रूप से संबंधित विभागों के द्वारा छापेमारी की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों, कॉलेजों और समुदाय स्तर पर नशा-रोधी जनजागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी एवं नियमित रूप से आयोजित किया जाए। उन्होंने नशा करने वाले व्यक्तियों के पुनर्वास एवं काउंसलिंग हेतु स्वास्थ्य विभाग व सामाजिक संस्थाओं के समन्वय को ओर अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान डीसीपी नरेंद्र सिंह काद्यिान, जिला न्यायवादी सुरेश खत्री, नगराधीश डॉ. अनमोल, एसीयूटी योगेश दिल्हौर व संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।



