राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सोनीपत में किया गया वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम के दौरान आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमित चौहान व पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपक ने किया प्रथम स्थान हासिल


सोनीपत, 26 दिसंबर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शुक्रवार को श्रद्धा एवं उत्साह के साथ वीर बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ युवा शाखा इंचार्ज एवं वर्ग अनुदेशक सुरेश कुमार तथा एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण द्वारा किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, नैतिक मूल्यों, साहस एवं कर्तव्यबोध की भावना को सुदृढ़ करना रहा।
कार्यक्रम में मेजर संजय श्योराण ने गुरु गोबिंद सिंह के साहिबजादों के महान बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि उनका त्याग, साहस और धर्मनिष्ठा आज भी हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से साहिबजादों के आदर्शों को अपनाकर एक सशक्त, आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर वीर बाल दिवस का महत्व एवं साहिबजादों के बलिदान विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों ने अपने सृजनात्मक कार्यों के माध्यम से साहिबजादों के जीवन प्रसंग, उनके अदम्य साहस, सत्य एवं धर्म की रक्षा हेतु दिए गए बलिदान तथा वर्तमान पीढ़ी के लिए उनकी प्रासंगिकता को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में अमित चौहान ने प्रथम, प्रिंस ने द्वितीय तथा अनुराग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन राइटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता में दीपक ने प्रथम, इकबाल ने द्वितीय तथा साहिल ने तृतीय स्थान हासिल किया। सभी विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में वर्ग अनुदेशक सुरेश ढांडा, सीमा देवी, सुनील मलिक, रणबीर, सुनील कुमारी, जगबीर राणा, सुनीता, कीर्ति, मूर्ति, अजय सहित संस्थान के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।



