आवारा कुत्तों एवं आवारा पशुओं की समस्या के समाधान हेतु जिला स्तरीय हेल्पलाइन सेल का गठन
प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक हेल्पलाइन नंबर 0130-4091320 पर दे आवारा कुत्तों व आवारा पशुओं से संबंधित जानकारी

उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है
सोनीपत, 23 दिसंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया की माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों तथा राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में जिले में आवारा कुत्तों एवं आवारा पशुओं (STRAY DOG AND STRAY CATTLE) की समस्या के प्रभावी समाधान हेतु जिला स्तरीय हेल्पलाइन सेल का गठन किया गया है। इस सेल का उद्देश्य आम नागरिकों की शिकायतों का त्वरित निपटान सुनिश्चित करना तथा संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई करना है।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस हेल्पलाइन सेल के अंतर्गत विभिन्न खंड विकास एवं पंचायत कार्यालयों से जुड़े ग्राम सचिवों को ड्यूटी सौंपी गई है, जो निर्धारित समयावधि में हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों को दर्ज करेंगे और उनका समाधान सुनिश्चित करेंगे। प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक तथा दोपहर 3 बजे से रात 9 बजे तक दो पालियों में कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की गई है, ताकि नागरिकों को पूरे दिन सहायता उपलब्ध कराई जा सके।हेल्पलाइन नंबर 0130-4091320 पर नागरिक आवारा कुत्तों या आवारा पशुओं से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत, सूचना या समस्या दर्ज करा सकते हैं। हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों पर संबंधित क्षेत्र के नोडल अधिकारी त्वरित कार्रवाई करेंगे।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन आमजन की सुरक्षा एवं सुविधा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। आवारा पशुओं एवं कुत्तों की समस्या से निपटने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सीधे हेल्पलाइन पर संपर्क करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। उन्होंनेे बताया कि हेल्पलाइन सेल से जुड़े अधिकारी अपनी ड्यूटी अवधि के दौरान सभी प्रकार के रिकॉर्ड संधारित करना व समय-समय पर अपनी रिपोर्ट को प्रस्तुत करेंगे। अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के संबंधित खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में जानकारी प्राप्त कर सकते है।



