रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा एसएम हिन्दू में आयोजित पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने युवाओं को जीवन में आगे बढऩे व मानवता की रक्षा करने के लिए किया प्रेरित



सोनीपत, 19 दिसंबर। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशन में रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा एसएम हिन्दू सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में आयोजित किए जा रहे पांच दिवसीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने बतौर मुख्यातिथि युवाओं को नशे से दूर रहकर जीवन में आगे बढऩे व मानवता की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया।
डीईओ ने कहा कि नशे से दूर रहकर अनुशासित एवं सकारात्मक जीवन अपनाएं।नशा व्यक्ति के भविष्य को अंधकारमय बना देता है, जबकि संयम, नैतिक मूल्यों और सेवा भावना के साथ आगे बढक़र ही जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है। साथ ही उन्होंने मानवता की रक्षा, आपसी सहयोग और समाज सेवा को जीवन का उद्देश्य बनाने का आह्वान किया।
इस दौरान आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लवली, द्वितीय बंटी एवं तृतीय नेहा ने प्राप्त किया। इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता में प्रथम साहिबा, द्वितीय कुनाल एवं तृतीय वासुदेव रहे, जिन्हें मुख्यातिथि ने प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर रैडक्रॉस सचिव गौरव रामकरण, डीटीओ संजय कुमार, काउंसलर शशि मेहता, सुनीता ढुल, श्री भगवान, मांगेराम तथा परमिंदर सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।



