आईटीआई लाइब्रेरी एवं वर्कशॉप मॉड्यूल शुरू, आमजन व युवाओं को मिलेगी अध्ययन व कौशल विकास की सुविधा

सोनीपत, 19 दिसंबर। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा सरकार के तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आईटीआई लाइब्रेरी एवं वर्कशॉप मॉड्यूल को आमजन के लिए खोल दिया गया है। इस पहल के माध्यम से विद्यार्थी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा, तकनीकी क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षु एवं अन्य इच्छुक नागरिक आईटीआई परिसरों में उपलब्ध आधुनिक लाइब्रेरी और वर्कशॉप सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत लाइब्रेरी सुविधा के लिए दो प्रकार की सदस्यता उपलब्ध कराई गई है। पहले विकल्प में 100 प्रति माह शुल्क पर लाइब्रेरी एक्सेस दिया जाएगा, जिसमें पाठन कक्ष (रीडिंग एरिया) और संदर्भ पुस्तकों का उपयोग शामिल है, हालांकि इस श्रेणी में पुस्तकों का निर्गम (बुक इश्यू) शामिल नहीं होगा। दूसरे विकल्प में 500 प्रति माह शुल्क पर विस्तृत लाइब्रेरी सुविधा प्रदान की जाएगी, जिसमें सभी बैठने की सुविधाओं के साथ पुस्तक निर्गम (बुक इश्यू) एवं डिजिटल संसाधनों तक पहुंच भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त तकनीकी एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए आईटीआई की वर्कशॉप सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। वर्कशॉप एक्सेस के लिए 300 प्रति घंटे की दर निर्धारित की गई है, जिसमें मशीनों एवं उपकरणों का उपयोग, विशेषज्ञों की निगरानी तथा आवश्यक सुरक्षा उपकरण शामिल हैं। वर्कशॉप में उपयोग होने वाली सामग्री की लागत अलग से देय होगी। उन्होंने बताया कि आईटीआई लाइब्रेरी एवं वर्कशॉप की कार्य अवधि प्रात: 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक (सभी कार्यदिवसों में) निर्धारित की गई है।
उपायुक्त ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति इस सुविधा से जुडऩे के लिए https://admissions.itiharyana.gov.in/UG/PublicLibrary/index.html पोर्टल पर जाकर पंजीकरण एवं विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिए संपर्क नंबर 0172-2996321 पर भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह पहल युवाओं को अध्ययन के बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने, तकनीकी कौशल को मजबूत करने तथा रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे समाज के विभिन्न वर्गों को सीधा लाभ मिलेगा।



