गोहाना-लाखनमाजरा मार्ग सुदृढीकरण का आज शिलान्यास करेंगे कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा

गोहाना, 11 दिसंबर। सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा शुक्रवार को गोहाना से लाखनमाजरा सडक के जिला सोनीपत सीमा खण्ड के सुदृढीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। छह माह की समय सीमा में बनने वाली इस सडक पर 6 करोड 17 लाख रूपए की राशि खर्च की जाएगी। इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों एवं ग्रामीणों को इसका लाभ होगा।
आज यहां जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार को सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा गोहाना में तीन कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गोहाना से लाखन माजरा तक सडक सुदृढीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद ठेकेदार एजेंसी को काम आबंटित कर दिया गया है। इस प्रक्रिया को आगे बढाने के लिए शुक्रवार को सुबह 11 बजे सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि इसके बाद साढे 11 बजे कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा नई अनाज मंडी में मार्किट कमेटी के नवनियुक्त प्रधान कृष्ण सैनी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं दोपहर एक बजे कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा महम रोड पर सैन धर्मशाला के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।



