बीपीएमएस के 33 वें निःशुल्क शिविर में बना रिकॉर्ड, 210 मरीजों की गहन जांच
'मिशन नेत्र ज्योति' एवं 'सब स्वस्थ रहे- सुखी रहें' अभियान में एक और उपलब्धि


भिवानी, (अनिल जिंदल), 19 नवंबर । उत्तर भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ (बीपीएमएस) द्वारा लाला महाबीर प्रसाद बवानीवाला की पुण्य स्मृति में लगाए गए 33वें निःशुल्क आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन (लैंस वाला) एवं मेडिकल कैंप में रिकॉर्ड संख्या में 210
मरीजों की ओपीडी हुई। चिकित्सकों ने 65 मरीजों को लैंस वाले नेत्र ऑपरेशन के लिए चुना। 69 मरीजों की ओरल जांच/कैंसर स्क्रीनिंग हुई।
शिविर आज 19 नवंबर को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक
श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर, भिवानी में आयोजित किया गया।
बीपीएमएस के अध्यक्ष राजेश चेतन ने बताया कि ‘मिशन नेत्र ज्योति’ एवं ‘सब स्वस्थ रहे- सुखी रहें’ अभियान की अलख जगाने वाली उत्तर भारत की प्रमुख सामाजिक संस्था भिवानी परिवार मैत्री संघ के साथ कई और समाजसेवियों एवं वरिष्ठ चिकित्सकों ने जुड़ने की इच्छा जताई है ताकि गरीबों, जरूरतमंदों को और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा सके।
आज के शिविर में आंखों की जांच इंदिरा गांधी आई हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुरुग्राम के वरिष्ठ एवं दक्ष डाक्टरों की टीम द्वारा की गई। मेडिकल कैंप में मरीजों की गहन स्वास्थ्य जांच राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर के विख्यात चिकित्सकों ने की।
उल्लेखनीय है कि बीपीएमएस के 32 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों में भिवानी, चरखी दादरी, रोहतक, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, जींद से लेकर दिल्ली तक के हजारों गरीब व जरूरतमंद मरीज निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं ले चुके हैं। बेहतर दवाओं व चिकित्सकों द्वारा बेहतरीन सेवाएं दिए जाने के कारण हर शिविर में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।



