AdministrationBreaking NewsSonipatपुलिस प्रशासन
		
	
	
3 नवंबर को होगी जिला कारागार में लकड़ी की बोली
सोनीपत, 29 अक्टूबर। जिला जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि कारागार सोनीपत में 3 नवंबर को प्रातः 11 बजे लकड़ी (बालन) की नीलामी की जाएगी। उन्होंने बताया कि बोलीदाता को नीलामी के लिए एक हजार रूपये बतौर धरोहर राशि जिला जेल कार्यालय मे जमा करवानी होगी, जो स्वीकृत बोलीदाता को छोड़कर तुरन्त वापिस कर दी जाएगी। बोली में उत्पन्न किसी प्रकार के झगड़े या व्याधान का निपटारा स्थानीय न्यायालय में होगा। उन्होंने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि नीलामी की अन्य शर्ते मौके पर सुना दी जाएगी।
जिला जेल अधीक्षक ने सभी बोलीदाता से आह्वान किया कि वो 3 नवंबर को समय पर पंहुच कर नीलामी के लिए बोली दे।
 
				 
					 
					 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													


